सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

output device kya hai || what is output device || output device of computer || output input || आउट्पुट डिवाइस क्या है

 OUTPUT  DEVICE 

आउटपुट डिवाइस वे डिवाइस होती हैं जिनकी सहायता से इनपुट किए गए डाटा का परिणाम अर्थात रिजल्ट प्रदान करते हैं जैसे कि मॉनिटर जब हम कीबोर्ड की सहायता से डाटा को इनपुट कराते हैं तो सीपीयू में प्रोसेसिंग होने के पश्चात मॉनिटर में आउटपुट प्रदान होता है इसलिए जो मॉनिटर है एक आउटपुट डिवाइस है

example- monitor ,printer, plotter, multimedia projector etc 

आउटपुट डिवाइस निम्नलिखित दो प्रकार की होती हैं  

1 Soft copy output device 
2 Hard copy output device

Output devices are those devices with the help of which the result of the inputted data i.e. the result is provided such as monitor. is an output device
Example- monitor , printer, plotter, multimedia projector etc.
There are two types of output devices

1 soft copy 

2 hard copy 

          soft copy output device -

सॉफ्ट कॉपी वे आउट्पुट डिवाइस होते है जिन्हे हम touch (छु ) नहीं सकते है | जैसे की आपने अपने कंप्युटर ,लैपटॉप,मोबाईल मे कुछ भी लिखेंगे तो उस लिखे हुआ को आप नहीं छु सकते है अर्थात आपके मानिटर स्क्रीन मे रिजल्ट अर्थात आउट्पुट तो होगा लेकिन आप उसे छु नहीं सकते उसे आप पढ़ या देख सकते है | इसे ही सॉफ्ट कॉपी आउट्पुट डिवाइस कहते है |

 ये आस्थाई (temporary) होती है क्योंकि बिजली से कनेक्शन हट जाता है तो इसमे उपस्थित सारा डेटा भी खतम हो जाता है | 

example - मानिटर , स्पीकर , visual display terminal , स्क्रीन इमेज प्रजेक्टर  etc . मानिटर पर दिखने वाला आउट्पुट ,स्पीकर द्वारा सुनाई देने वाली आवाज को आप सुन और देख सकते है लेकिन टच नहीं कर सकते है  | 
इनमे जब तक बिजली का कनेक्शन रहेगा तब तक ही कार्य करेंगे कनेक्शन हटाते ही काम करना बंद हो जाते है |

 जब तक डेटा कंप्युटर स्क्रीन मे रहेगा तब तक सॉफ्ट कॉपी कहलाती है स्क्रीन से बाहर आने के बाद अर्थात प्रिंटर की सहायता से प्रिन्ट निकलना के बाद यह हार्ड कॉपी कहलाती है |  

         हार्ड कॉपी आउट्पुट डिवाइस (HARD COPY)

hard copy वे आउट्पुट डिवाइस होते है जिन्हे हम देख सकते है , touch(छु) सकते है | 
 ex- जब आप किसी text को या picture को प्रिंटर की सहायता से प्रिन्ट निकाल लेते है तो उसे हम छु भी सकतेहै और देख भी सकते है लेकिन सॉफ्ट कॉपी मे ऐसा नहीं था क्योंकि उसे हम देख पाते थे छु नहीं सकती थे क्योंकि वह स्क्रीन के अंडेर होते थे लेकिन जब हम उसे प्रिंटर से प्रिन्ट निकाल लेते है तो उसे हम देख पते हा और touch भी कर सकते है | ये हार्ड कॉपी आउट्पुट डिवाइस कहलाती है | 

इसमे बीजली रहे या ना रहे कोई problem नहीं होती है |
ये आउट्पुट permanent होते है |  
कुछ हार्ड कॉपी के उदाहरण है printer, plotter ,microfiche .

 

विभिन्न प्रकार के आउट्पुट डिवाइस के बारे मे जानेंगे -

                       MONITOR
MONITOR एक आउट्पुट डिवाइस है | जिससे की हम कीबोर्ड की सहायता से इनपुट किया गया डेटा को इनपुट किया जाता है तो मानिटर के जरिए आपको उसका आउट्पुट प्रदान होगा | मानिटर को स्क्रीन हो या लैपटॉप की स्क्रीन हो या मोबाईल की स्क्रीन हो सभी मे पिक्सेल पाए जाते है |
पिक्सेल स्क्रीन मे उपस्थित होते है अगर स्क्रीन मे पिक्सेल ना हो तो आप स्क्रीन मे कोई चित्र ही नहीं बनेगा क्योंकि स्क्रीन चमकती है वो पिक्सेल के कारण ही चमकती है | पिक्सेल row और column मे उपस्थित होते है | अलग अलग मानिटर मे अलग अलग पिक्सेल होते है किसी मे कम होती है तो किसी मे ज्यादा | पिक्सेल की संख्या जितनी अधिक होती है उतनी ही पिक्चर quality अच्छी होती है | जो पिक्सेल होते है वो रो और कॉलम मिलकर एक बॉक्स का निर्माण करते है |पिक्सेल के चमकने के कारण ही हमे स्क्रीन मे दिखाई देता है ||
MONITOR SCREEN दो प्रकार के होते है    

1 कैथोड राय ट्यूब CATHODE RAY TUBE MONITOR (CRT)
2 फ्लैट पैनल स्क्रीन मानिटर FLAT PANEL SCREEN MONITOR 

1 CRT-CATHODE RAY TUBE 

इस प्रकार के मानिटर अधिक बिजली खपत करते है | इसमे इमेज बनाने के  लिए फॉसफोरेसकेन्ट डॉटस का प्रयोग किया जाता है |



2 FLAT PANEL SCREEN -

इस प्रकार के मानिटर CRT मानिटर से बहुत अच्छे होते है ये देखने मे पतले और हल्के होते है इसमे पिक्चर बनाने के लिए liquid crystal का प्रयोग करते है |


  

PRINTER-

प्रिंटर भी एक आउट्पुट डिवाइस है | प्रिंटर का प्रयोग समान्यता टेक्स्ट ग्राफिक्स इमेज को प्रिन्ट आउट निकालने के लिए प्रयोग करते है | 
printer को निम्नलिखित 2 भागों मे बाटा गया है -

1 impact printer
2 non impact printer 

1 impact printer - इस प्रिंटर मे letter को लिखने के लिए अलग अलग हैमर्स लगे होते है ये टाइप writter की तरह कार्य करता है | प्रिंटर मे उपस्थित रिबन जिससे छापने का कार्य करते है | ये प्रिंटर बहुत ही सस्ते होते है ये प्रिंटर आवाज बहुत करते है |

 impact printer 3 प्रकार के होते है 

1 dot matrix printer 
2 daisy wheel  printer 
3 line printer 

2 non impact printer - इस तरह के प्रिंटर बहुत अच्छे आउट्पुट निकाल के देते है ये इम्पैक्ट प्रिंटर्स की तरह आवाज नहीं करते है और उनके अपेचह महेंगे होते है |
ये प्रिंटर दो प्रकार के होते है -
1 laser printer
2 inkjet printer 
impact printer 


plotter 

plotter प्रिंटर्स की तरह होता है | इसका प्रयोग बड़े ग्राफ , चार्ट पेंटिंग छापा जाता है |
आपने सड़कों के किनारे बड़े बड़े बैनर देखे होंगे वो जो बैनर जिस मशीन से बनते है उसे प्लाटर कहते है | ये मशीन देखने बहुत बड़ी होती है | इन मशीन की पिक्चर क्वलती बहुत अच्छी होती है | ये बहुत ही महेंगे होते है ||





conclusion -  आज हमने सिखा आउट्पुट डिवाइस क्या है और उसके अंतर्गत प्रिंटर प्लाटर मॉनिटर के बारे मे जाना जो की आउट्पुट डिवाइस है | 
मै आशा करता हु की आपको सभी टॉपिक अच्छे से समझ आए होंगे | अगर आपको कंप्युटर से संबंधित कोई भी प्रॉब्लेम हो आप कॉमेंट करके जरूर बताए ||







टिप्पणियाँ

hello friends , support and follow me . thank u everyone

Power point मैं इंसर्ट मेनू के ऑप्शन

 Power point  पहले हमने पावर पॉइंट के home और file मेनू के ऑप्शन के बारे मे जान चुके है अगर आपने नहीं देखा तो नीचे लिंक मे क्लिक करे और सीखे - power point home menu के सभी ऑप्शन के बारे मे detail से जाने word pad कैसे चलाते है सभी menu होम मेनू के बाद इन्सर्ट मेनू आज सीखने वाले है तो चलिए जानते है इनके सभी ऑप्शन के बारे मे - Insert menu  New slide - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक नई स्लाइड को ओपन करने के लिए न्यू स्लाइड ऑप्शन का विकल्प चुनते हैं . Table - इस ऑप्शन की सहायता से हम पावर पॉइंट में एक टेबल बनाने के लिए टेबल ऑप्शन का प्रयोग करते हैं. Picture - इस ऑप्शन का प्रयोग हम स्लाईड में पिक्चर को insert करने के लिए प्रयोग करते हैं जब आप पिक्चर ऑप्शन को क्लिक करेंगे तो उसमें फाइल का नाम लिखने के बाद इनशर्ट पर क्लिक करेंगे पिक्चर स्लाइड में insert हो जाएगी . Online picture - इससे आप ऑनलाइन पिक्चर को अपने स्लाइड प्रेजेंटेशन में इंसर्ट कर सकते हैं इंसल्ट करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पिक्चर पर क्लिक करेंगे बिंग इमेज सर्च बॉक्स में पिक्चर का नाम लिखेंगे और इंटर बट...